Latest News, Trending news, Kim Jong, Bollywood Gossips, Celebrity News, Corona Updates, Salman Khan, Hollywood, Hindi News

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 25 April 2020

kim jong death news in hindi | किम जोंग की मौत की खबर

जैसे ही अमेरिका  राष्ट्रपति Donald Trump ने बड़ा बयान दिया है उत्तर कोरिया का तानाशाह Kim Jong Un का स्वास्थ्य ठीक नहीं है तभी से लोगो को इसको लेकर मन में आशंकाए आ रही है किम मौत को लेकर और सबसे बड़ी बात तो यह थी कि किम जोंग को 98 घंटो से देखा भी नहीं गया था|

काफी ऐसी बाते अब सामने आ रही है कि Kim Jong की मौत हो गयी है  लेकिन साथ ही इसकी भी खबरे मिल रही है कि अभी मौत नहीं हुई है और मौत होने के खरीब है क्योंकि उन्ही तबियत काफी ज्यादा खराब बताई जा रही है| 


अब बात यह उमड़ कर आ रही कि क्या Kim Jong आप देश का काम धाम अपनी बहन Kim yo Jong को सँभालने को देंगे लेकिन अभी किम जोंग को लेकर काफी राज़ खुलने बाकि है कि किम जोंग जिन्दा या नहीं हालांकि उत्तर कोरिया से कोई बात बहार निकलना बहुत मुश्किल है


इसी लिए जिस कोरोना ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है लेकिन उत्तर कोरिया में इसका अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है वह बात और है की सामने आने नहीं दिया होगा|

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot